हैप्पी रोज डे (Happy Rose Day) 07 फरवरी 2021: जानिए किस रंग का गुलाब किसे देना चाहिए

हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है। दोस्तों आप सभी जानते होंगे की वैलेंटाइन्स डे सप्ताह (Valentines Day Week) नज़दीक है तो आज हम आपको वैलेंटाइन्स डे सप्ताह (Valentines Day Week) के पहले दिन यानि रोज डे (Rose Day) के बारे में कुछ बाते बताना चाहते है उम्मीद करते है इस पोस्ट से आपको रोज डे के बारे में जानकारी मिलेगी और आप उसके अनुसार रोज डे को सेलिब्रेट कर सकेंगे।

हैप्पी रोज डे (Rose Day) आपका इंतजार खत्म और वैलेंटाइन डे(Valentines Day) का काउंट डाउन शुरू प्यार के इस त्यौहार में पहला दिन रोज डे (Rose Day) 07 February को हर साल आता है वैलेंटाइन डे (Valentine Day) की तरह रोज डे में रिश्तो को एक सूत्र में पिरोने का एक अच्छा माध्यम है हर व्यक्ति का हर रिश्ता का एक नया रूप लिए हुए होता है.

कौन से रंग का गुलाब कब और किसे देना है

सब जानते हैं कि गुलाब कई रंग रूप में आता है सभी रंग और रूप प्रेम का इजहार और शांति का प्रतीक है पर छोटे छोटे अंतर होने की वजह से कौन सा गुलाब कब और किसे देना हम आपको बताएंगे।

सबसे पहले हम बात करते हैं White Rose यानि सफ़ेद गुलाब की:
white rose

सफेद गुलाब प्रतीक है शुद्धता का मासूमियत का और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है यह गुलाब किसी को देने से क्या दर्शाता है कि आपके प्यार में मासूमियत है और आप सच्चा प्यार करते हो।

अब बात करते हैं पीले रोज (Yellow Rose) की:
yellow rose

दोस्ती और खुशी का प्रतीक है पीला रोज (yellow rose)अगर आप किसी को सच्चा दोस्त मानते हैं और अपनी खुशी से गुलाब देना चाहते हैं तो पीला गुलाब देकर अपनी दोस्ती को इजहार कर सकते हैं

अब बात करते है गुलाबी गुलाब (Pink Rose) की:
pink rose

यह गुलाब कोमलता, नम्रता का प्रतीक है। नए रिश्ते की शुरुवात का प्रतीक भी मना जाता है। प्यार का इज़हार करने के लिए गुलाबी गुलाब (Pink Rose) दिया जा सकता है लेकिन आपका प्यार कोमल और दोस्ती से थोड़ा बढ़कर हो तब। आपके प्यार में कोमलता , कृतग्यता का भाव है तो आप यह गुलाब दे सकते है। अगर रिश्ता नया नया है तो आपके पास अच्छा मौका है गुलाबी गुलाब देकर अपने नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते है।

ऑरेंज रोज (Orange Rose) :
orange rose

यह गुलाब मोह और उत्साह को दर्शाता है। यह गुलाब देकर आप अपने उत्साह के बारे में और मोह के बारे में व्यक्त कर सकते

अब हम बात करते है सच्चे प्यार के प्रतीक लाल गुलाब(Red Rose) की :
Red rose

यह गुलाब सच्चे प्रेम को दर्शाता है। आप किसी से सच्चा प्यार करते है तो आप उन्हें लाल गुलाब दे सकते है। आप किसी को प्यार से बढ़कर आगे रिश्ता बढ़ाना चाहते है लाइफ पार्टनर बअण्णा चाहते है तो आप यह लाल गुलाब देकर प्यार का इज़हार कर सकते है। वैलेंटाइन डे पर आई लव यू बोलने के लिए यह गुलाब सबसे सही होगा।

Leave a Reply