1000+ [#HD] Sad Shayari With Images In Hindi Download For G.f / B.f – MadBestShayari.com
![]() |
Sad Shayari With Images In Hindi |
दोस्तों प्यार में कई बार ऐसी परिस्थितिया आती है की जब हम अपने आप को बहोत अकेला और उदास महसूस करते हैं। ऐसे में प्यार में मिले दर्द को कम करने के लिए और अपनी अहमियत उस आदमी को जताने में Sad Love Shayari हमारी बहोत मदद करती है। इसीलिए अगर आपका दिल भी हाल ही में किसी तोडा है और या आपको दुःख पहुंचाया है तो आप आपने Boyfriend / Girlfriend को उसकी गलती का एहसास इन Sad Shayari With Images In Hindi for Boyfriend / Girlfriend के जरिये दिला सकती है।
Sad Shayari With Images In Hindi Download
देखना एक दिन सनम आपको पछताना होगा!
************************************
जिनकी तमन्ना दिल मैं थी,
जुदाई अब हम उनकी सहते हैं,
फ़ुर्सत नही उन्हे हमसे कुछ बातें करने की,
इसलिए अब हम हर वक़्त खामोश रहते हैं!!
![]() |
Hindi Sad Shayari With Images |
हम तो समझे थे की ज़ख़्म है भर जाएगा,
क्या खबर थी की रोग दिल मे उतर जाएगा,
ठीक लिखा था मेरे हाथ की लकीरों मैं,
तू अगर प्यार करेगा तो बिखर जाएगा!!
************************************
साथ गुज़ारे हुए कुछ पल आज यादगार बन गये,
कर ना सके उनसे इज़हार हम इस बात का,
और देखते ही देखते वो किसी और के दिलदार बन गये!!
![]() |
Sad Shayari With Images In Hindi Download |
क्यों वक़्त के साथ रंगत खो जाती है,
हस्ती खेलती जिंदगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हंसकर उठा करते थे हम,
अब बिना मुस्कुराए ही शाम हो जाती है!!
💕 Sad Shayari in Hindi for Facebook 💕
खामोशियों के रिश्ते निभाना मुझे आता है,
हर दर्द से इस दिल को लगाना मुझे आता है,
जो तुम हँसो हंसता हूँ, अगर रो दो तो रोता हूँ,
जो जैसा है संग उसके जीना मुझे आता है,
बन्जर सी ज़मीन पर ही कबसे जी रहा हूँ मैं,
रेत से अपना घर बनाना मुझे आता है,
दुनिया में मोहब्बत का कतरा ना मिला मुझको,
अब दुख भरे गीतों को गाना मुझे आता है!!
![]() |
Sad Shayari Images |
बड़ी कोशिश के बाद मैंने उसे भुला दिया,
उसकी यादों को दिल से मिटा दिया,
फिर एक दिन उसका पैगाम आया,
लिखा था, मुझे भूल जाओ,
और मुझे भूला हुआ हर लम्हा याद दिला दिया!!
एक मासूम जज़्बात मेरे भी ज़ुबान से फूट रहा है!
************************************
जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है!!
![]() |
Sad Shayari Images In Hindi |
सबने कहा इश्क़ दर्द है,
हमने भी कहा ये दर्द काबुल है,
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,
हमने भी कहा इस दर्द के साथ मरना कबुल है!!
किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है,
जो नही मिल सकता उसी से मोहब्बत क्यों है,
कितने खड़े है रहो पे और भी,
फिर भी दिल को उसी की चाहत क्यों है!!
हर आशिक़ की एक अजब कहानी है,
चुप रहना भी प्यार की निशानी है,
कोई ज़ख़्म नही फिर भी दर्द का एहसास है,
लगता है दिल का एक टुकड़ा आज भी उसके पास है!!
************************************
अब तो जैसे इश्क़ ही मुझ से रूठ रहा है!
![]() |
Sad Shayari Images In Hindi for boyfriend |
वो तो अपनी तन्हाई की खातिर,
फिर से आ मिले हमसे,
हम नादान ये समझ बैठे की,
हमारी दुआओं का असर है!!
************************************
Latest Sad Shayari With Images
ना थी जिसको मेरे प्यार की कदर,
इत्तेफ़ाक़ से उसी को चाह रहा था मैं,
उसी दिए ने जलाया मेरे हाथों को,
जिसको हवा से बचा रहा था मैं!!
![]() |
Hindi Sad Shayari Images for boyfriend |
दिल तोड़ने का बहाना मिल गया उसको,
दिल तोड़ के बेगाना वो मुस्कुराए बहोत,
टूटे दिल मे जो देखी अपनी तस्वीर उसने,
आँखों से रो ना सका पर दिल ही दिल में पछताया बहोत!!
************************************
![]() |
Sad Shayari in Hindi With Images Download |
एक अजीब सा मंज़र नज़र आता है,
हर एक पल समंदर नज़ारा आता है,
कहाँ बनाऊ मैं घर शीशे से,
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता है!!
💔 Painful Sad Break Up Shayari 💔
चिराग बुझ गये खुद को जलाना होगा!
************************************
हमे लोगों की खातिर मुस्कुराना होगा!
************************************
दिल को आज फिर उम्मीदों से बहलाना होगा!
मुझमे क्या क्या थी कमी यह तो बता देते,
तड़पते दिल से मेरे तुमने नफ़रत क्यों की,
नफ़रत की ही मुझे कोई वजह तो बता देते!!
Sad Shayari With Images In Hindi
![]() |
Hindi Sad Shayari Images |
माँगा खुदा से रात दिन तेरे सिवा कुछ भी नहीं,
************************************
मेरी ख़ता मेरी वफ़ा तेरी ख़ता कुछ भी नहीं.
************************************
आँखों से की बातें बहोत मुँह से कहा कुछ भी नहीं,
Hindi Sad Shayari With Images
खामोश यादों के सिवा घर में रहा कुछ भी नहीं,
************************************
जब आग पर काग़ज़ रखा बाक़ी बचा कुछ भी नहीं!!
Sad Shayari In Hindi with images For Instagram
![]() |
Hindi Sad Shayari Images for whatsapp |
मौत को ही पनी ज़िंदगी समझ बैठे,
वक़्त का मज़ाक था या हमारी बदनसीबी,
उनकी दो बातों को चाहत समझ बैठे!!
************************************
इस दिल मे सज़ा कर उनकी एक तस्वीर रखी है,
ना दे सके वो इंसाफ़ हमारी वफ़ा को,
फिर भी कदमो में उनके हमने हमारी तकदीर रखी है.
नादानी प्यार में हमने ऐसे कर रखी है,
के एक बेवफा से वफ़ा की उमीद रखी है!!
Sad Shayari In Hindi with images For Girlfriend
![]() |
Sad Shayari With Images In Hindi |
अब और आसुओं की जगह बाकी कहाँ है,
हम तो अपनी साँसे संभाल के बैठे थे बस,
पर कम्बख्त एस दुनिया को ही चैन कहाँ है!!
************************************
तुम आये ज़िन्दगी में रात की चांदनी बनकर
बसा लेते है जिन्हें हम आँखों में
वो अक्सर निकल जाते है आँखों से पानी बन कर
करके वादा तूने हमको भुला दिया,
ज़ख़्म देने वाले तेरा भी शुक्रिया,
जो ज़िंदगी का तूने मतलब सीखा दिया!!
************************************
कोई सुनता भी नहीं खुदा के सिवा,
मैने ज़िंदगी कोई करीब से देखा है दोस्त,
मुश्किल में कोई साथ नहीं देता आँसू के सिवा!!
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको ये सभी Sad Shayari With Images बहोत पसंद आयी होगी इसी तरह से और अधिक Hindi Sad Shayari और Sad Shayari Images पाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
और निचे कमेंट करके जरूर बताये की आपको ये शायरी कैसी लगी।
Read More….