1000+ [#HD] Sad Shayari With Images In Hindi Download For G.f / B.f – MadBestShayari.com

Sad Shayari With Images In Hindi Download for Girlfriend and boyfriend : हेलो दोस्तों Sad Shayari With Images In Hindi में आपका स्वागत है और आज के इस Sad Shayari In Hindi वाले आर्टिकल में हम दिल को छू जाने वाली Sad Love Shayari पेश करेंगे और वो भी Images  के साथ इस लिए इस आर्टिकल का नाम पड़ा Sad Shayari With Images In Hindi.। आपको इस साइट में Hindi Love Shayari और Friendship Shayari भी मिल जाएगी 

दोस्तों हमे पुअर यकीन है की आपको ये Sad Shayari With Images वाला आर्टिकल बहोत पसंद आएगा तो।  अगर पसंद ए तो दोस्तों एक अच्छा  सा कमेंट भी कर देना।


Sad Shayari In Hindi With Images
Sad Shayari With Images In Hindi
Sad Shayari With Images In Hindi


दोस्तों प्यार में कई बार ऐसी परिस्थितिया आती है की जब हम अपने आप को बहोत अकेला और उदास महसूस करते हैं। ऐसे में प्यार में मिले दर्द को कम करने के लिए और अपनी अहमियत उस आदमी को जताने में Sad Love Shayari हमारी बहोत मदद करती है। इसीलिए अगर आपका दिल भी हाल ही में किसी तोडा है और या आपको दुःख पहुंचाया है तो आप आपने Boyfriend / Girlfriend को उसकी गलती का एहसास इन Sad Shayari With Images In Hindi for Boyfriend / Girlfriend के जरिये दिला सकती है।


मैं  आशा करती हूँ की नीचे लिखी गयी Sad Shayari With Images आपके दिल के दर्द की आह को आपके Boyfriend तक पहुंचाने में जरूर मदद करेंगी। अगर आपको ये शायरिया पसंद आये तो प्लीज मुझे कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर लिख कर बताये।

Sad Shayari With Images In Hindi Download

तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने!!
हमे यकीं है दोस्तों की Sad Shayari With Images In Hindi Download वाला आर्टिकल आपको बहोत पसंद आ रहा होगा। 
वादा खिलाफी कर के मुस्कुराते हो आप,
देखना एक दिन सनम आपको पछताना होगा!
************************************
आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है,
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है,
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम,
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है !!
************************************
कभी तुम्हारी याद आती है, कभी तुम्हारे ख्वाब आते है, मुझे सताने के सलीके तो, तुम्हे बेहिसाब आते है!!

************************************
Latest Hindi Sad Shayari for Lovers 

जिनकी तमन्ना दिल मैं थी,
जुदाई अब हम उनकी सहते हैं,
फ़ुर्सत नही उन्हे हमसे कुछ बातें करने की,
इसलिए अब हम हर वक़्त खामोश रहते हैं!!
Latest Hindi Sad Shayari for Girlfriend 

Hindi Sad Shayari With Images
Hindi Sad Shayari With Images


हम तो समझे थे की ज़ख़्म है भर जाएगा,
क्या खबर थी की रोग दिल मे उतर जाएगा,
ठीक लिखा था मेरे हाथ की लकीरों मैं,
तू अगर प्यार करेगा तो बिखर जाएगा!!


************************************

पता ही नहीं चला कब वो दोस्त से हमारा प्यार बन गये,
साथ गुज़ारे हुए कुछ पल आज यादगार बन गये,
कर ना सके उनसे इज़हार हम इस बात का,
और देखते ही देखते वो किसी और के दिलदार बन गये!!
************************************
Hindi Sad Shayari for Girlfriend, Boyfriend 

Sad Shayari With Images In Hindi Download
Sad Shayari With Images In Hindi Download


क्यों वक़्त के साथ रंगत खो जाती है,
हस्ती खेलती जिंदगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हंसकर उठा करते थे हम,
अब बिना मुस्कुराए ही शाम हो जाती है!!

************************************
तरस जाओगे हमारे लबो से सुनने को एक लफ्ज भी, प्यार की बात तो क्या हम शिकायत तक नहीं करेंगे!!

💕 Sad Shayari in Hindi for Facebook 💕

खामोशियों के रिश्ते निभाना मुझे आता है,
हर दर्द से इस दिल को लगाना मुझे आता है,
जो तुम हँसो हंसता हूँ, अगर रो दो तो रोता हूँ,
जो जैसा है संग उसके जीना मुझे आता है,
बन्जर सी ज़मीन पर ही कबसे जी रहा हूँ मैं,
रेत से अपना घर बनाना मुझे आता है,
दुनिया में मोहब्बत का कतरा ना मिला मुझको,
अब दुख भरे गीतों को गाना मुझे आता है!!

************************************
अकेलापन तो पहले भी था मेरी ज़िंदगी में, पर कुछ ज्यादा ही महसूस होने लगा है तेरे जाने के बाद!!
और अधिक साद शायरी पड़ने के लिए निचे दी गयी लिंक्स पर क्लिक करे !

Sad Shayari in Hindi 

तेरी तो फितरत थी सबसे दिल लगाने की और हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझ बैठे!!
💕 Top Sad Shayari in Hindi with images💕

Sad Shayari Images
Sad Shayari Images



बड़ी कोशिश के बाद मैंने उसे भुला दिया,
उसकी यादों को दिल से मिटा दिया,
फिर एक दिन उसका पैगाम आया,
लिखा था, मुझे भूल जाओ,
और मुझे भूला हुआ हर लम्हा याद दिला दिया!!

************************************
आँखों में अश्कों का समंदर है,
लगता है जैसे कोई पत्ता शाखों से टूट रहा है!

कुछ फरमाने की गुस्ताख़ी क्या मैं भी कर सकती हूँ,
एक मासूम जज़्बात मेरे भी ज़ुबान से फूट रहा है!


************************************
पल भर का प्यार और बरसों का इंतेज़ार,
जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है!!
💕Heart Touching Sad Shayari In Hindi 💕

Sad Shayari Images In Hindi
Sad Shayari Images In Hindi


सबने कहा इश्क़ दर्द है,
हमने भी कहा ये दर्द काबुल है,
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,
हमने भी कहा इस दर्द के साथ मरना कबुल है!!

💕 Hindi Sad Shayari 💕
किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है,
जो नही मिल सकता उसी से मोहब्बत क्यों है,
कितने खड़े है रहो पे और भी,
फिर भी दिल को उसी की चाहत क्यों है!!
💕 Best Sad Shayari in Hindi with images 💕

हर आशिक़ की एक अजब कहानी है,
चुप रहना भी प्यार की निशानी है,
कोई ज़ख़्म नही फिर भी दर्द का एहसास है,
लगता है दिल का एक टुकड़ा आज भी उसके पास है!!


************************************
अश्कों को मेरी आँखों में रहने की आदत सी हो गयी है,
अब तो जैसे इश्क़ ही मुझ से रूठ रहा है!
💕 Hindi Sad Shayari for Girlfriend 💕

Sad Shayari Images In Hindi for boyfriend
Sad Shayari Images In Hindi for boyfriend


वो तो अपनी तन्हाई की खातिर,
फिर से आ मिले हमसे,
हम नादान ये समझ बैठे की,
हमारी दुआओं का असर है!!


************************************

हम तो आदी है सह लेंगे तेरा दिया हुआ हर जख्म, लेकिन सोचते है अगर तुझे किसी ने ठुकराया तो तेरा क्या होगा!!
************************************

Latest Sad Shayari With Images

Latest Sad Shayari for Boyfriend 

ना थी जिसको मेरे प्यार की कदर,
इत्तेफ़ाक़ से उसी को चाह रहा था मैं,
उसी दिए ने जलाया मेरे हाथों को,
जिसको हवा से बचा रहा था मैं!!
Latest Sad Shayari With for Girlfriend 

Hindi Sad Shayari Images  for boyfriend
Hindi Sad Shayari Images  for boyfriend



दिल तोड़ने का बहाना मिल गया उसको,
दिल तोड़ के बेगाना वो मुस्कुराए बहोत,
टूटे दिल मे जो देखी अपनी तस्वीर उसने,
आँखों से रो ना सका पर दिल ही दिल में पछताया बहोत!!


************************************

दोस्तों Sad Shayari With Images In Hindi Download में बहोत ही emotional shayari और images है तो enjoy करिये इन sad shayari images को 

मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा ना लगा, दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है!!
Hindi Sad Shayari for Husband, Wife 

Sad Shayari in Hindi With Images Download
Sad Shayari in Hindi With Images Download



एक अजीब सा मंज़र नज़र आता है,
हर एक पल समंदर नज़ारा आता है,
कहाँ बनाऊ मैं घर शीशे से,
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता है!!

💔 Painful Sad Break Up Shayari 💔

अब आंसुओ को आँखों मैं सजाना होगा,
चिराग बुझ गये खुद को जलाना होगा!


************************************
ना समझना के तुमसे बिछड़ के खुश हैं,
हमे लोगों की खातिर मुस्कुराना होगा!


************************************
फिर शाम ढल गई तुम आए ना आज भी,
दिल को आज फिर उम्मीदों से बहलाना होगा!
************************************

काश तुम मुझे एक खत लिख देते,
मुझमे क्या क्या थी कमी यह तो बता देते,
तड़पते दिल से मेरे तुमने नफ़रत क्यों की,
नफ़रत की ही मुझे कोई वजह तो बता देते!!


Sad Shayari With Images In Hindi 

Hindi Sad Shayari Images
Hindi Sad Shayari Images


सोचा नहीं अच्छा बुरा देखा सुना कुछ भी नहीं,
माँगा खुदा से रात दिन तेरे सिवा कुछ भी नहीं,


************************************
सोचा तुझे देखा तुझे चाहा तुझे पूजा तुझे,
मेरी ख़ता मेरी वफ़ा तेरी ख़ता कुछ भी नहीं.


************************************
इक शाम की दहलीज़ पर बैठे रहे वो देर तक,
आँखों से की बातें बहोत मुँह से कहा कुछ भी नहीं,


Hindi Sad Shayari With Images
एहसास की खुश्बू कहा आवाज़ की जुगनू कहा,
खामोश यादों के सिवा घर में रहा कुछ भी नहीं,


************************************
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की,
क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए..!!
************************************
मोहब्बत दिल मे कुछ ऐसी होनी चाहिये कि…..
वो हासिल भले दुसरे को हो……
पर कमी उसको ज़िन्दगी भर हमारी होनी चाहिए ……!!
Sad Shayari In Hindi with images

hindi sad shayari image, sad shayari images
Hindi Sad Shayari Image


जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन …….
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने,
न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले ……!!
************************************
कहाँ तलाश करोगे तुम मेरे जैसा इंसान……!!
जो तुमसे जुदा भी रहे और बेइंतहा मोहब्बत भी करे..!!
************************************ 
दो चार दिन की बात है दिल खाक में मिल जाएगा,
जब आग पर काग़ज़ रखा बाक़ी बचा कुछ भी नहीं!!

Sad Shayari In Hindi with images For Instagram

Hindi Sad Shayari Images for whatsapp
Hindi Sad Shayari Images for whatsapp

फरेब था हँसी मैं उनकी और हम आशिक़ी समझ बैठे,
मौत को ही पनी ज़िंदगी समझ बैठे,
वक़्त का मज़ाक था या हमारी बदनसीबी,
उनकी दो बातों को चाहत समझ बैठे!!


************************************
एक बेवफा से वफ़ा की उम्मीद रखी है,
इस दिल मे सज़ा कर उनकी एक तस्वीर रखी है,
ना दे सके वो इंसाफ़ हमारी वफ़ा को,
फिर भी कदमो में उनके हमने हमारी तकदीर रखी है.
नादानी प्यार में हमने ऐसे कर रखी है,
के एक बेवफा से वफ़ा की उमीद रखी है!!



Sad Shayari In Hindi with images For Girlfriend

sad shayari with images in hindi
Sad Shayari With Images In Hindi


ज़िंदगी में पहले ही इतना गम समेट लिया है यारों,
अब और आसुओं की जगह बाकी कहाँ है,
हम तो अपनी साँसे संभाल के बैठे थे बस,
पर कम्बख्त एस दुनिया को ही चैन कहाँ है!!


************************************
तुम आये ज़िन्दगी में कहानी बनकर
तुम आये ज़िन्दगी में रात की चांदनी बनकर
बसा लेते है जिन्हें हम आँखों में
वो अक्सर निकल जाते है आँखों से पानी बन कर
Sad Shayari With Images In Hindi Download

sad love shayari with images in hindi , sad shayari image
sad love shayari with images in hindi 
दर्द जो तूने दिया वो गहरा दिया,
करके वादा तूने हमको भुला दिया,
ज़ख़्म देने वाले तेरा भी शुक्रिया,
जो ज़िंदगी का तूने मतलब सीखा दिया!!


************************************
कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा,
कोई सुनता भी नहीं खुदा के सिवा,
मैने ज़िंदगी कोई करीब से देखा है दोस्त,
मुश्किल में कोई साथ नहीं देता आँसू के सिवा!!

दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको ये सभी Sad Shayari With Images बहोत पसंद आयी होगी इसी तरह से और अधिक Hindi Sad Shayari और Sad Shayari Images  पाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

और निचे कमेंट करके जरूर बताये की आपको ये शायरी कैसी लगी।

Read More….

Leave a Reply