बागवानी पर शायरी | Baagbaani Shayari in Hindi – Mad Best Shayari

बागबान शायरी :- हैलो दोस्तों, अगर आप भी इस सुहाने मौसम में बागवानी पर शायरी को पड़ना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है यहाँ पर आपको दिल को छु जाने वाली बागबानी शायरी हिंदी में मिलेगी। बागवानी पर शायरी के इस लेख में आपको और भी सम्बंधित शायरी मिलेगी जैसे की बागवान पर शायरी, बागीचा शायरी और बागबान शायरी इन हिंदी। हमे पूरी आशा है की आपको ये बागवानी फूल शायरी पसंद आएगी। इन बागबानी शायरी को आप अपने व्हाट्सप्प स्टेटस में लगा कर अपने स्टेटस में चार चाँद लगा सकते है। आज इस आर्टिकल के द्वारा हम उन लोगों की चर्चा करेंगे जो बाग में पेड़-पौधे उगाता तथा रोपता हो और पूरी निष्ठा से उनकी रखवाली भी करता हो अर्थात ‘बाग का माली’। तो दोस्तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बागबानी शायरी का सर्वश्रेष्ठ संग्रह जिसे आप अपने फेसबुक, व्हाट्सएप, पिनटेरेस्ट आदि सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर कर सकते हैं।
बागबानी शायरी 2 लाइन

औरत मोहताज नहीं किसी गुलाब की,
वो खुद बागबान है इस कयामत की !!

चलो बागबान को तुम्हारी जरूरत आन पड़ी,
चमन से अच्छे अच्छे फूल तोड़ लिए गए !!
बागवानी पर शायरी

बाग़बाँ हम तो इस ख़याल के हैं
देख लो फूल, फूल तोड़ो मत !!

बागबान ने आग दी जब आशियाने को मेरे,
जिन पे तकिया था वही पत्ते हवा देने लगे !!
Baagbaani Shayari Hindi Image

बुलबुल को बागबान से न सैय्यद से गिला,
क़िस्मत में क़ैद लिखी थी फ़सल-ए-बहार में !!

यहां पर कौन हिफाजत करेगा… खुशबू की,
बागबान भी नहीं है… गुलाबों के हक़ में !!