फादर्स डे स्पेशल शायरी | Father’s Day Hindi Shayari Image

फादर्स डे स्पेशल शायरी :- हर साल फादर्स डे को पिता की सराहना करने के लिए मनाया जाता है, जो किसी के जीवन में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हर साल ये खास दिन जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस वर्ष यह 18 जून 2023 को मनाया जाएगा।
पिता हर परिवार का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होते हैं। वो अपने बच्चे और अपने परिवार की खुशी के लिए दिन रात एक करके परिश्रम करते हैं उनकी इच्छा को पूरी करने के लिए अपना जी जान लगा देते हैं। तो दोस्तों पिता के लिए इस खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Father’s Day Hindi Shayari Image शायरी जिसके जरीये आप अपने पिता को अपने मन के भाव व्यक्त कर सकते हैं और और उन्हें खुश कर सकते हैं।
फादर्स डे शायरी इन हिंदी

अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं !!
दिल की दर्द छुपाकर मुस्कुराते है पापा,
कंधे पर उठाकर दुनिया दिखाते है पापा,
ना जाने कैसे मेरे कुछ कहें बिना ही,
मेरे दिल की बात जान जाते हैं पापा !!
मेरी पहचान आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो !!
पिता जमीर है पिता जागीर है,
जिसके पास यह है वह सबसे अमीर है!
हैप्पी फादर्स डे.
जो कभी डरे ना, जो कभी रुके ना, वो है मेरे पिता
जो कभी झुके ना, जो कभी थके ना, वो है मेरे पिता
जो भुला दे खुद को, जो मिटा दे खुद को, वो है मेरे पिता
Happy Fathers Day
Father’s Day Hindi Shayari Image

मुझे मोहब्बत है
अपने हाथ की सभी अंगुलियों से
ना जाने किस उंगली को पकड़ के
पिता ने चलना सिखाया होगा !!
आई लव यू पापा
बिना बोले जो अपने आँखों से सब कुछ जता दे
चाहे वो प्यार हो या गुस्सा वही तो हैं पिता। ❤
फूल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारो इस दुनिया में,
मगर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते !!
आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी,
पापा की आंखें कभी नम नहीं होती !!
मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है एक फरिश्ता पिता के रूप में !!
Top हैप्पी फादर्स डे शायरी

खुदा ने मुझे एक तोहफे से नवाज़ा है,
वो और कोई नहीं मेरे प्यारे पापा है।
क़द्र है खुदा मुझे इस तोहफे की,
जिन्होंने हर स्थिति में मेरा हाथ थामा है !!
हम पानी से नहाते हैं
वो पसीने से नहाता है
देखकर मुस्कान हमारे चेहरे की
वो अपना हर दर्द भूल जाता है
मुकम्मल हो हमारे सपने
इसलिए वो हर रोज़ काम पे जाता है
वो हस्ती कोई आम नहीं
जो पिता कहलाता है !!
जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।
इस दुनिया का हर तीर्थ मुझे
बेवजह दिखाई देता हे
ए पिता आपके चरणों में मुझे
स्वर्ग दिखाई देता हे !!
पिता से ही बच्चों के ढेर सारे सपने हैं,
पिता है तो बाजार के सब खिलौने अपने हैं !!
Father’s Day Shayari Image

क्या कहूं उस पिता के बारे में,
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,
आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया है !!
ऊँगली पकड़ कर मुझको चलना सिखाया,
मेरे आँसू पोछ मुझको हसाया,
एक फरिश्ता है पिता
जिसे खुद खुदा ने बनाया !!
एक पिता तब तक अपनी औलाद का साथ निभाता है,
जब तक वह अंतिम साँस तक जी रहा होता है।
हर घडी में साथ निभाता ,
बहुत महान इंसान है,
सच कहु तो वो भगवान् है,
पापा तो उसका प्यारा सा नाम है !!
हैप्पी फादर्स डे
जो चीज खो गई थी मैंने उसे और खोते देखा है
मैं दुखी नहीं हूँ जनाब, सूरबी हूँ
क्योकि मैंने अपने बाप को कौने में बैठे
छुप – छुप कर रोते देखा है !!
पिता दिवस पर शायरी 2023

वो जमीं मेरा वो ही आसमान हैं
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है
क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के
पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं !!
हैप्पी फादर्स डे
मेरी आंख में एक आंसू आना और
उनका मुझे गले लगा कर रो देना।
मेरी सारी नराज़गी को पल में दूर कर देते है
वो मेरे बाबा है वो मुझको
मुझसे ज्यादा जानते है ।
वो मेरे बाबा है❤❤❤
मेरे गम को खुशी से वो कही से यूँ बदल लाये ,
पिता थे रात भर जगकर हमारी नीद चुन लाये ।।
जो उनके ख्वाब थे सारे दबे होंगे कहीं नीचे,
हमारी आंख को पढ़कर हमारे ख्वाब बुन लाये ।।
जीत जाता है वो हर जंग
जिसके पास पिता की नसीहत होती है
वो भी राजा बन जाता है
जिसकी नहीं कोई हैसियत होती है !!
पिता के पैसे पर इतराने में क्या मज़ा ,
मज़ा तो तब है
जब पैसा आपका हो और इतराएं पिता !!
Latest Father’s Day Shayari

बेमतलब सी दुनिया में वह ही हमारी शान हैं
किसी शख़्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान हैं !!
असमंजस के पलों में
अपना विश्वास दिलाया,
ऐसे पिता के प्यार से
बड़ा कोई प्यार ना पाया !!
Happy Father’s Day
पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,
तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,
जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा !!
सारी ज़िन्दगी पापा के नाम करता हूँ,
मैं खुद को पापा का गुलाम करता हूँ,
जिन्होने कि ज़िन्दगी औलाद पर निसार,
उन पापा को सलाम करता हूँ !!
इस मतलब भरी दुनिय में
वो बेमतलब की कविताओ का सार है
जिनको अपने सपनों को छोड़कर
मेरे सपनों से प्यार है
वो मेरे पिता मेरे पहले प्यार है
वो इस छोटी सी दुनिया में मेरा अनंत संसार है !!!
उम्मीद है की आपको ये फादर्स डे स्पेशल शायरी पसंद आई होगी। आप इसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प इत्यादि पर जरुर शेयर करे |आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं कि आपको ये शायरियां कैसी लगी और अपने पिता के लिए दो शब्द भी लिख सकते हैं। धन्यवाद |
Read More :
Lovely Hindi Shayari For Father’s Day 2021 From Daughter